झांसी: यूपी की कन्नौज जेल से पेशी पर लाये गए पूर्व ब्लॉक प्रमुख लेखराज सिंह यादव पर साथियों की मदद से कस्टडी से फरार होने का आरोप लगा है. कन्नौज पुलिस ने सब इंस्पेक्टर की तहरीर पर लेखराज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
गुरसहाय गंज थाने में सब इंस्पेक्टर रामप्रकाश द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार लेखराज सिंह की 17 सितंबर को विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट की अदालत में पेशी थी. इसके लिए वह कन्नौज जेल से झांसी के लिए रवाना हुआ. झांसी न्यायालय में लेखराज के साथी व विपक्षी मिले. एक व्यक्ति ने सबइंस्पेक्टर से कहा कि तारीख के बाद जाते वक्त गाड़ी एक होटल पर रोक देना, लेकिन पुलिस ने मना कर दिया. बाद में गाड़ी आगे बढ़ने पर पुलिस की गाड़ी के आगे स्कॉर्पियो लगाकर रोकने की कोशिश हुई, लेकिन गाड़ी नहीं रोकी गई. इसके बाद मोठ थाना क्षेत्र में फिर पुलिस गाड़ी रोकने का प्रयास हुआ, लेकिन प्रयास विफल रहा. इसके बाद एट में भी गाड़ी रोकने की कोशिश हुई. इसके बाद एट पुलिस को सूचना देते हुए कन्नौज पुलिस को भी मामले से अवगत कराया गया.