झांसी: जिले में पहला कोरोना वायरस मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया है. मरीज के संपर्क में आने वालों की एक सूची बनाई जा रही है, जिसके माध्यम से उन लोगों की तलाश की जाएगी जो इस मरीज के संपर्क में आए हैं.
झांसी में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव, पूरा इलाका सील
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. प्रशासन ने आनन-फानन में पूरे इलाके को सील कर दिया. साथ ही मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाई जा रही है.
जिले में मिला पहला कोरोना पेसेंट.
सील किया गया इलाका
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को जिले की लैब में 114 मामलों का परीक्षण किया गया था. टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद शहर कोतवाली क्षेत्र के ओरछा गेट का रहने वाला एक 59 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजीटिव पाया गया. इसके बाद प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और लोगों से घर में रहने की गुजारिश की है. फिलहाल मरीज की स्थिति अभी स्थिर बताई जा रही है.
Last Updated : May 29, 2020, 1:21 PM IST