उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: फिल्म निर्देशक राज शांडिल्य का पूर्व मंत्री ने किया सम्मान

पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ड्रीम गर्ल के निर्देशक राज शांडिल्य को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने झांसी में सम्मान किया. राज शांडिल्य ने बॉलीवुड में कई चर्चित फिल्मों की पटकथा लिखी है और निर्देशन किया है.

film director raj shandilya honored
राज शांडिल्य को स्मृति चिह्न देते पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य

By

Published : Aug 18, 2020, 2:31 PM IST

झांसी: फिल्म निर्देशक राज शांडिल्य झांसी के रहने वाले हैं और पिछले कई सालों से मुंबई में रहकर सिनेमाई लेखन में जुटे हैं. राज शांडिल्य ने कॉमेडी सर्कस की स्क्रिप्ट लिखने के बाद वेलकम बैक, फ्रीकी अली, फिल्म भूमि की पटकथा लिखने के अलावा उन्होंने फ़िल्म जबरिया जोड़ी के भी संवाद लिखे हैं. पिछले साल रिलीज हुई फ़िल्म ड्रीम गर्ल का उन्होंने निर्देशन किया और इस फ़िल्म ने काफी प्रशंसा भी बटोरी.

राज शांडिल्य को ड्रीम गर्ल फ़िल्म के लिए फ़िल्मफेयर अवार्ड के लिए बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर के रूप में भी नामित किया गया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने राज शांडिल्य को स्मृति चिह्न देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

लॉकडाउन के दौरान मुंबई और झांसी में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए किए गए उनके कार्यों की भी सराहना की गई. इस मौके पर राज शांडिल्य ने कहा कि वे स्थानीय प्रतिभाओं, यहां की भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details