झांसी : बजट से किसानों में निराशा, कर्ज माफी की मांग - buy price of wheat
प्रदेश सरकार ने बजट में किसानों के लिए कई तरह के एलान किए हैं लेकिन बुन्देलखण्ड के किसान कुछ खास उत्साहित नजर नहीं आ रहे हैं. किसानों ने बजट पर निराशा जाहिर करते हुए सभी तरह के कर्ज माफ किये जाने की मांग की है.
झांसी: वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया.. इस बजट में बजट में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी कई घोषणाएं की गई हैं. सरकार ने बजट में किसानों के लिए भी कई तरह का ऐलान किया है लेकिन बुन्देलखण्ड के किसान इससे कुछ खास उत्साहित नजर नहीं आ रहे हैं. किसानों ने बजट पर निराशा जाहिर करते हुए सभी तरह के कर्ज माफ किये जाने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने किसानों को मध्य प्रदेश की तर्ज पर बोनस दिए जाने की भी मांग उठाई है.
गेंहू का खरीद मूल्य बढ़ाये जाने का किसान भले ही स्वागत कर रहे हों लेकिन सीमावर्ती मध्य प्रदेश के किसानों को मिलने वाले बोनस की तर्ज पर प्रति क्विंटल अलग से बोनस दिए जाने की मांग बुन्देलखण्ड के किसान लम्बे समय से उठाते रहे हैं. इसके अलावा कर्जमाफी को लेकर भी किसानों ने निराशा जाहिर की है.