झांसी : जनपद के मऊरानीपुर तहसील (Mauranipur Tehsil) के ग्राम बिजरवारा में मऊरानीपुर बिजली विभाग (Mauranipur Power House) द्वारा घरों में मीटर लगा दिए, लेकिन गांव में बिजली कनेक्शन अभी तक नहीं पहुंचा है. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के लोग उन पर बिल भरने का लगातार दवाब बनाते हैं, जबकि गांव में बिजली अब तक पहुंची ही नहीं है.
ग्राम बिजरवारा में लगभग दो साल पहले सौभाग्य योजना के तहत लोगों के घर में बिजली के लिए मीटर लगाए गए हैं, लेकिन लोगों को बिजली अभी तक नसीब नहीं हुई है. स्थानीय निवासी राम सेवक ने बताया कि 2 साल पहले उनके घर में मीटर लगा दिया गया था. इसके बाद न तो यहां बिजली के खंबे लगे, न ही तार डाले गए. यहां तक कि अब तक गांव में कोई ट्रांसफार्मर भी नहीं लगाया गया है. मीटर डिब्बों में ही पड़े हैं. राम सेवक शिकायत लेकर बिजली विभाग पहुंचे तो, अधिकारियों ने कह दिया कि बिजली पहुंचाने का काम जल्द ही शुरू होगा.
बिजली न आने से ग्रामीण परेशान
ग्राम बिजरवारा में बिजली न होने से महिलाओं को खासी दिक्कत झेलनी पड़ती है. गांव की जमुना बताती हैं कि उनकी पूरी जिंदगी बीत गई, लेकिन उन्होंने गांव में बिजली नहीं देखी. गांव में लाइट नहीं होने के कारण लोग अंधेरे में पड़े रहते हैं. रात के समय में बिजली नहीं होने से सांप-बिच्छू और कीड़े-मकोड़े के काटने का खतरा हमेशा बना रहता है. गांव के बुजुर्ग, बच्चे सभी अंधियारे में पड़े रहते हैं. यहां बिजली पहुंच जाए तो लोगों को कुछ राहत मिले.
इसे भी पढ़ें-यूपी में बढ़ सकती हैं बिजली की दरें, भेजा गया प्रस्ताव
किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह ने बताया कि ग्राम विजरवारा के लोगों को मीटर और रसीद दे दिए गए, लेकिन घरों तक बिजली नहीं पहुंची है. गांव के लोग बिजली विभाग के दफ्तर जाते हैं तो कोई सुनवाई भी नहीं होती. ग्राम बिजरवारा में बच्चे, महिलाएं, पुरुष सभी बिजली के लिए परेशान हैं. यदि ग्रामीणों को जल्द बिजली उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो बिजली विभाग के दफ्तर का घेराव करेंगे.