झांसी: सीपरी में बन रहे रेलवे ब्रिज का काम काफी समय से अधर में लटका हुआ है. कंपनी की लापरवाही की वजह से रेलवे ने निर्माण एजेंसी का ठेका रद कर दिया था. एक बार फिर से रेलवे टेंडर प्रक्रिया की तैयारी कर रहा है.
झांसी: कंपनी की लापरवाही से रेलवे ब्रिज का काम अधूरा - झांसी न्यूज़
झांसी के सीपरी में बन रहे रेलवे ब्रिज का काम काफी समय से अधर में लटका हुआ है. सरकारें बदलीं, लेकिन इस ब्रिज का काम पिछले पांच सालों में भी पूरा नहीं हो पाया.
रेलवे ब्रिज का काम अधर में
जानें क्या है मामला:
- 2014 में इस ब्रिज का निर्माण का काम शुरू हुआ था.
- कम्पनी की लापरवाही के कारण काम अधर में लटका हुआ था.
- लापरवाही के चलते रेलवे ने निर्माण एजेंसी का ठेका रद्द कर दिया था.
- टेंडर दुबारा मंगाए जाने पर कोई ठेकेदार टेंडर डालने सामने नहीं आया.
- राज्य सरकार ने 2016 में अपने हिस्से का काम पूरा कर लिया था.
- ब्रिज के निर्माण का काम राज्य सरकार और रेलवे के जिम्मे था.
उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि टेंडर मंगाए गए थे,लेकिन किसी ने टेंडर नहीं भरा.टेंडर फाइनल होने का लक्ष्य दस महीने का रखा गया है. हम जल्द ही अगले सप्ताह रिकॉल करेंगे और दस महीने में काम पूरा कर लेंगे.
-मनोज कुमार सिंह, पीआरओ, रेलवे