झांसी/मुरैना :झांसी के डॉक्टर आरके गुरबख्सानी को मुरैना में सही सलामत बरामद कर लिया गया है. अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटे डॉक्टर का कहना है कि उनका तब अपहरण कर लिया गया था, जब वो झांसी में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. आशंका जताई जा रही है कि अपहरणकर्ता पूर्व दस्यु ददुआ गिरोह के होंगे, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
झांसी से अगवा डॉक्टर मुरैना में मिले घुटनों के बल भागकर अपहरणकर्ताओं को दिया चकमा
डॉक्टर ने बताया कि कुख्यात डकैत ददुआ के नाती का इलाज करवाने की बात कहकर तीन हथियारबंद बदमाशों ने झांसी से उनका अपहरण कर लिया और फिर उन्हें मुरैना ले आए. यहां उनके पैरों में जंजीर बांधकर रात को सरसों के एक खेत में रखा गया. वे बदमाशों को चकमा देकर घुटनों के बल 1 किलोमीटर तक चलते रहे. इसके बाद डॉक्टर गुरबख्सानी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हिंगोना गांव पहुंचे और वहीं से ग्रामीणों की मदद से पुलिस को सूचना दी.
हंसराज सिंह, एएसपी, मुरैना मौके पर पहुंची मुरैना की पुलिस ने मामले की सूचना झांसी पुलिस को दी. उसके बाद झांसी पुलिस डॉक्टर के परिजनों को लेकर मुरैना आई. झांसी पुलिस और सिविल लाइन थाना पुलिस डॉक्टर को साथ में लेकर मौके पर पहुंचे. मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की.
जानें पूरा घटनाक्रम
सिपरी बाजार के संगम विहार कॉलोनी झांसी में रहने वाले 62 वर्षीय डॉक्टर आरके गुरबख्सानी हर रोज की तरह शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. अक्सर वो 8 बजे तक वापस आ जाते थे लेकिन उस रोज वो काफी देर तक नहीं लौटे. इसके बाद परिजनों ने पता करने की कोशिश की और जब उनके बारे में कोई जानकारी नहीं लगी तो पुलिस को सूचना दी गई.
डॉक्टर ने बताया कि इंडिका कार में आए तीन हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें जबरन पकड़ लिया और डकैत ददुआ के बीमार नाती का इलाज कराने और इलाज के बाद वापस यहीं छोड़ देने की बात कहकर ले गए. शुक्रवार को बदमाशों ने दिन भर डॉक्टर के हाथ-पैर बांधकर झांसी ग्वालियर हाईवे और ग्वालियर शहर के आसपास घुमाया. इसके बाद रात में मुरैना से 6 किलोमीटर दूर हिंगोना खुर्द गांव के पास सरसों के खेत में पटक दिया.
जब रात के समय बदमाशों को नींद लग गई, तब हाथ पैर बंधे होने के बाद भी डॉक्टर वहां से किसी तरह घुटने-कोहनी के बल लगभग 1 किलोमीटर चलते हुए हिंगोना कला गांव रोड तक आ गए. शनिवार की सुबह दौड़ लगाने के लिए निकले युवाओं ने डॉक्टर के पैर में बंधी जंजीर को देखकर सिविल लाइन थाना पुलिस को फोन करके बुला लिया.
अभी तक नहीं हुई थी फिरौती की मांग
डॉक्टर के परिजनों ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उनके परिवार से अभी तक कोई संपर्क नहीं किया था और न ही फिरौती के लिए कोई फोन किया था. पुलिस मानकर चल रही है कि रात को यदि अपहृत पुलिस के कब्जे में नहीं आता तो अपहरणकर्ता इसे राजस्थान के गुर्जर गैंग को सौंप सकते थे. उसके बाद ही फिरौती के लिए कॉल पहुंचता.
राजस्थान से जुड़े हो सकते हैं तार
पुलिस अधिकारियों को आशंका है कि अपहरण की वारदात को 1 लाख 30 हजार रुपए के इनामी डकैत केशव गुर्जर ने अंजाम दिया है. अनुमान ये भी है कि डॉक्टर को राजस्थान के डकैत को सौंपा जाना था, जिसके बाद फिरौती मांगी जाती. हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस और मुरैना पुलिस इस मामले को लेकर गंभीर है और पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है.
मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में पुलिस मुरैना पुलिस और झांसी पुलिस ने स्निफर डॉग की मदद से पता लगाने की कोशिश की तो मौके से उन्हें एक जोड़ी जूते हाथ लगे हैं, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस अब इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में लगी है. वहीं डॉक्टर आरके गुरबख्सानी को कागजी कर्रवाई के बाद परिजनों के साथ भेज दिया गया.