उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी 9 मार्च को करेंगे झांसी का दौरा, ये रहेंगे कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 मार्च को झांसी का दौरा करेंगे. सीएम के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करते हुए डीएम ने रविवार को अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दिए गए कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सारी तैयारियों को तत्काल अंतिम रूप देना सुनिश्चित करें.

डीएम ने की बैठक
डीएम ने की बैठक

By

Published : Mar 7, 2021, 10:19 PM IST

झांसी : डीएम आन्द्रा वामसी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 मार्च को दोपहर 12 बजे झांसी आ रहे हैं और रात्रि विश्राम करेंगे. वे 10 मार्च को झांसी से रवाना होंगे. उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 1:30 से 2:30 बजे तक जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे.

दोपहर 2:30 बजे मुख्यमंत्री ग्राम बुढ़पुरा जल जीवन मिशन योजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. शाम 4 बजे मुख्यमंत्री नगर निगम में स्मार्ट सिटी के कार्यों को देखेंगे और निरीक्षण करेंगे. वे 4:30 बजे नवनिर्मित अटल पार्क का निरीक्षण करेंगे. शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.

डीएम ने की बैठक

इसे भी पढ़ें-मोदी केवल अपने दो दोस्तों के लिए सोचते हैंः प्रियंका

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री की मंडलीय समीक्षा के लिए जल जीवन मिशन, अमृत योजना, स्मार्ट सिटी, स्वामित्व योजना, आईजीआरएस, पीएम सम्मान निधि, प्रधानमंत्री बीमा योजना, मनरेगा, गेहूं खरीद, गोल्डन कार्ड वितरण, मिशन शक्ति, महिला उत्पीड़न सहित अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति अपडेट करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details