उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: अब स्टेशनों पर मिलेंगे डिस्पोजेबल बेडरोल - झांसी हिंदी समाचार

यूपी में झांसी मंडल सहित कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अब डिस्पोजेबल बेडरोल मिलेंगे. रेलवे प्रशासन इन स्टेशनों पर कियोस्क शुरू करने की तैयारी में है, जहां से बेडरोल और कोविड प्रोटोकॉल से जुड़े सामान यात्री आसानी से खरीद सकेंगे.

झांसी जंक्शन रेलवे स्टेशन.
झांसी जंक्शन रेलवे स्टेशन.

By

Published : Oct 23, 2020, 1:05 PM IST

झांसी:कोरोना संक्रमण के कारण ट्रेनों में यात्रियों को बेडरोल देने पर रोक लगा दी गई है. अब रेलवे की तैयारी है कि यात्रियों को स्टेशनों पर कम कीमत में डिस्पोजेबल बेडरोल हासिल हो सके. झांसी रेल मंडल के झांसी सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर कियोस्क शुरू करने की तैयारी है, जहां से बेडरोल और कोविड प्रोटोकॉल से जुड़े सामान लोग खरीद सकेंगे.

इन स्टेशनों पर हैं कियोस्क की तैयारी
मण्डल के झांसी, ग्वालियर, मुरैना, ललितपुर, चित्रकूट, एवं खजुराहो स्टेशन पर पहले चरण में डिस्पोजेबल बेडरोल और कोविड प्रीकॉशन कियोस्क शुरू किया जा रहा है. ग्वालियर और मुरैना स्टेशनों पर कियोस्क शुरू करने की स्वीकृति जारी हो चुकी है. इस कियोस्क पर डिस्पोजेबल बेडरोल, डिस्पोजेबल तकिया, डिस्पोजेबल तौलिए, सैनिटाइजर, मास्क और कम्बल एक पैकेज के रूप में या फिर अलग-अलग उपलब्ध रहेंगे.

कोविड के कारण ट्रेनों में बेडरोल और अन्य सामान दिए जाने पर रोक लगा दी गई थी. रेलवे की इनोवेटिव आइडियाज के तहत स्टेशनों पर डिस्पोजेबल बेडरोल और अन्य सामान उपलब्ध कराने के लिए कुछ फर्मों ने प्रस्ताव दिया है. झांसी और ग्वालियर स्टेशनों पर दो-दो स्टॉल लगाने की तैयारी है. यात्री स्वेच्छा से इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

मनोज कुमार सिंह, जन सम्पर्क अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details