झांसी: चिरगांव थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शादीशुदा युवक ने अपनी प्रेमिका के कहने पर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में मृतक युवक के भाई ने प्रेमिका के खिलाफ थाने में शिकायत की है.
चिरगांव थाना पुलिस के मुताबिक, धमना बुजुर्ग गांव निवासी नरेंद्र राजपूत (24) की शादी 9 मई को पूंछ थाना क्षेत्र निवासी हेमा से हुई थी. नरेंद्र के बड़े भाई सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उनके पिता पंचायत मित्र थे. पिता की 3 साल पहले कोविड की वजह से मौत हो गई थी. उनकी मौत के बाद नरेंद्र संविदा पर पंचायत मित्र बन गया था. नरेंद्र का पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी होने के बाद भी लड़की ने उनके भाई को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था. बुधवार को उनका भाई लड़की से मिलने उसके घर गया था.
लड़की से उसके घर में ही नरेंद्र का किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद लड़की ने उनके भाई से कहा कि जाओ आत्महत्या कर लो. इसके बाद लड़की के ही घर में उसके भाई ने आत्महत्या करने की कोशिश की. जहां गंभीर रूप में उसे इलाज के लिए झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. दो माह में सुहाग उजड़ जाने से उसकी पत्नी हेमा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इस मामले में सुरेंद्र और नरेंद्र के ससुरालीजनों ने लड़की के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है.