उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Encounter In Jhansi: जहां से फरार हुआ था कैदी, 8 दिन बाद वहीं तमंचा लेकर घूमता मिला, एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार - पुलिस हिरासत में कैदी फरार

झांसी में जीआरपी ने पुलिस कस्टडी से फरार एक इनामी कैदी को मुठभेड़ (Encounter In Jhansi) में गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से कैदी घायल हो गया.

पुलिस एनकाउंटर में फरार कैदी गिरफ्तार
पुलिस एनकाउंटर में फरार कैदी गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 8:28 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 8:54 PM IST

पुलिस एनकाउंटर में फरार कैदी गिरफ्तार

झांसी:पुलिस कस्टडी से जहां तीन कैदी फरार हुए थे, वहीं एक कैदी घूमते हुए मिला. जीआरपी टीम ने मुठभेड़ में पुलिस कस्टडी से फरार कैदियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश पर 50 हजार इनाम था. पुलिस को बदमाश के पास से एक तमंचा, 2 जिंदा और 3 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं. गौरतलब है कि 1 फरार बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. अभी तीसरे फरार कैदी की तलाश जारी है.


एसपी जीआरपी आदित्य लाग्हे ने गुरुवार मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी-आगरा द्वारा वांछित तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा था. इसी अभियान तहत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी मो. नईम खान मंसूरी के नेतृत्व में टीम काम कर रही थी. टीम ने बुधवार की रात में वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झांसी के दिल्ली आउटर सीपरी ओवरब्रिज के पास से 50 हजार के इनामी बिजेन्द्र उर्फ हजरत (27) को घेर लिया.

जीआरपी टीम से बचने के लिए बिजेंद्र ने गोली चलाकर भागने का प्रयास किया था. जिसपर पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की. मुठभेड़ में पुलिस की गोली बिजेंद्र के बायें पैर में जा लगी और वह गिर गया. पुलिस ने घायल बिजेंद्र को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी में भर्ती कराया है. उन्होंने बताया कि बिजेंद्र सरगना है और वह बुधवार रात किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में झांसी आया था. इससे पहले की वह किसी अपराधिक घटना को अंजाम दे पाता पुलिसकर्मियों ने उसको पहचान लिया.

गौरतलब है कि अभियुक्त बिजेन्द्र उर्फ हजरत 19 सितंबर 23 को अपने दो साथियों के साथ अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे झांसी के न्यायालय में पेशी पर लाया गया था. पेशी के बाद पुलिस कस्टडी में वह अपने दोनों साथियों के साथ कैदी वाहन से फरार हो गया था. जिसके बाद बिजेंद्र पर पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज ने 50 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था.

हालांकि, 25 सितंबर की रात झांसी कानपुर यार्ड से बिजेंद्र का साथी और 25 हजार रुपये का ईनामी शैलेन्द्र उर्फ टोपा को जीआरपी टीम ने गिरफ्तार कर लिया था. अब तीसरे फरार ईनामी बदमाश की तलाश जारी है. एसपी जीआरपी आदित्य लाग्हे ने जीआरपी टीम की सराहना करते हुए बताया कि तीसरे बदमाश के पकड़े जाने के बाद टीम को पुरस्कृत किया जाएगा. आपको बता दें, इस मामले में डीआईजी झांसी रेंज जोगेन्द्र कुमार और एसएसपी राजेश एस. ने पुलिस हिरासत में कैदियों के फरार होने में घोर लापरवाही मानते हुए तीन दारोगा सहित आठ पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर दिया था.

यह भी पढ़ें: झांसी रेलवे स्टेशन से कैसे फरार हुए थे बंदी, देखें सीसीटीवी फुटेज, 8 पुलिस वाले निलंबित

यह भी पढ़ें: झांसी में पुलिस कस्टडी से फरार 25 हजार का इनामी कैदी गिरफ्तार, 8 पुलिसकर्मी हुए थे बर्खास्त

Last Updated : Sep 28, 2023, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details