झांसी:पुलिस कस्टडी से जहां तीन कैदी फरार हुए थे, वहीं एक कैदी घूमते हुए मिला. जीआरपी टीम ने मुठभेड़ में पुलिस कस्टडी से फरार कैदियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश पर 50 हजार इनाम था. पुलिस को बदमाश के पास से एक तमंचा, 2 जिंदा और 3 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं. गौरतलब है कि 1 फरार बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. अभी तीसरे फरार कैदी की तलाश जारी है.
एसपी जीआरपी आदित्य लाग्हे ने गुरुवार मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी-आगरा द्वारा वांछित तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा था. इसी अभियान तहत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी मो. नईम खान मंसूरी के नेतृत्व में टीम काम कर रही थी. टीम ने बुधवार की रात में वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झांसी के दिल्ली आउटर सीपरी ओवरब्रिज के पास से 50 हजार के इनामी बिजेन्द्र उर्फ हजरत (27) को घेर लिया.
जीआरपी टीम से बचने के लिए बिजेंद्र ने गोली चलाकर भागने का प्रयास किया था. जिसपर पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की. मुठभेड़ में पुलिस की गोली बिजेंद्र के बायें पैर में जा लगी और वह गिर गया. पुलिस ने घायल बिजेंद्र को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी में भर्ती कराया है. उन्होंने बताया कि बिजेंद्र सरगना है और वह बुधवार रात किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में झांसी आया था. इससे पहले की वह किसी अपराधिक घटना को अंजाम दे पाता पुलिसकर्मियों ने उसको पहचान लिया.