झांसीः बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह शुक्रवार को परिसर में स्थित गांधी सभागार में आयोजित होगा. कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को दीक्षांत कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी और बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और अंतर विश्वविद्यालय त्वरक केंद्र नई दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर अविनाश चंद्र पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.
बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह. कम संख्या में होंगे प्रतिभागी
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेवी वैशम्पायन ने बताया कि बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय का पच्चीसवां दीक्षांत समारोह पांच फरवरी को बारह बजे से दो बजे तक होगा. इस बार दीक्षांत समारोह पांडाल में न होकर गांधी सभागार में होगा. कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए कम संख्या में विद्यार्थियों, अभिभावकों और अतिथियों को बुलाया गया है.
77 मेडल्स होंगे वितरित
कुलपति ने बताया कि पीएचडी के लगभग पचास विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी. विभिन्न परीक्षाओं में जिन्होंने मेडल जीते हैं, उन्हें मेडल दिया जाएगा. अध्यक्षता राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी. मुख्य अतिथि के रूप में यूजीसी के त्वरक केंद्र नई दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर अविनाश चन्द्र पांडेय मौजूद रहेंगे और दीक्षांत भाषण भी देंगे. कुल 77 मेडल दिए जाएंगे, इसमें से 33 विश्वविद्यालय स्तर के और 44 प्रायोजित या विन्यासीकृत होंगे.