झांसी:उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बुधवार को झांसी जनपद पहुंचे. वहां अजय कुमार लल्लू ने मऊरानीपुर तहसील के ग्राम छोटी सिजारी पहुंचकर कुछ महीने पूर्व खुदकुशी करने वाले किसान राघवेंद्र सिंह लोधी के परिवार से, बेरबई गांव में खुदकुशी करने वाले किसान प्रेम नारायण के परिजनों से, शहपुरा खुर्द गांव के खुदकुशी करने वाले किसान लोकेंद्र सिंह के परिजनों से मुलाकात की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जनपद में खुदकुशी करने वाले कई किसानों के परिजनों से मुलाकात कर सरकार से इन परिवारों के लिए मदद की मांग की है.
सदन में उठाएंगे बुन्देलखण्ड के किसानों की खुदकुशी का मामला: अजय कुमार लल्लू
उत्तर प्रदेश के कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बुधवार को झांसी जनपद पहुंचे. इस दौरान वह विगत दिनों मऊरानीपुर तहसील के ग्राम छोटी सिजारी में आत्महत्या करने वाले किसान राघवेंद्र सिंह लोधी व अन्य आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों से मिले.
मीडिया से की बात
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जिन लोगों ने खुदकुशी की है, उनके परिजनों के पास जीवनयापन की कोई व्यवस्था नहीं है. सरकार दिखावे की राजनीति और आंकड़ों को गिनाने में परेशान है. किसानों ने पैसे के अभाव में मौत को गले लगाया, जो काफी दुखद और गम्भीर विषय है. बुन्देलखण्ड में सौ से अधिक लोग अब तक आत्महत्या कर चुके हैं. कांग्रेस पार्टी लोगों के दरवाजे पर जा रही है और इनकी समस्याओं को संकलित कर रही है. कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है. कांग्रेस पार्टी इनकी बात को सदन में उठाएंगी और हम किसानों के लिए सड़कों पर भी संघर्ष करेंगे.