झांसी: कांग्रेस पार्टी के बुंदेलखण्ड के पदाधिकारियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन हो गया. इस दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया और संगठन के विस्तार के लिए सबको प्रेरित किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इस प्रशिक्षण में पदाधिकारियों को आम लोगों तक पहुंचने और उन्हें कांग्रेस की उपलब्धियों व विचारधारा से अवगत कराने के लिए अभियान चलाने को कहा.
झांसी में प्रियंका और लल्लू ने लगाई कांग्रेसियों की पाठशाला. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां चाहे वह भाजपा, बसपा, सपा व कांग्रेस हों सभी तैयारियों में जुटी हुई हैं. चुनावी मैदान में उतरने से पहले कांग्रेस (Congress) ने इन दिनों युद्धस्तर पर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक रणनीति के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मंत्र दे रही हैं.
कांग्रेस द्वारा बुंदेलखण्ड के पदाधिकारियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. मंगलवार को इस कार्यक्रम का समापन हो गया. कार्यक्रम के समापन के अवसर पर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रशिक्षण शिविर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने संगठन के विस्तार के लिए सबको प्रेरित किया. बता दें कि राज्य में जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए कांग्रेस महासचिव ने खुद प्रशिक्षण शिविर की कमान संभाल रखी है. इस प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस के अलग-अलग पदाधिकारी मौजूद रहे.
सात जिलों के पदाधिकारियों ने लिया हिस्सा
रक्सा में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में झांसी, ललितपुर, जालौन, महोबा, बांदा, चित्रकूट और हमीरपुर के जिला, शहर और ब्लॉकों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष मौजूद रहे. पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में जोर इस बात पर रहा कि किस तरह कांग्रेस के सदस्यों की संख्या ग्राम स्तर पर बढ़ाई जाए. कांग्रेस सरकार के दौरान देश की उपलब्धियां और वर्तमान सरकार की असफलताओं को जनता तक ले जाने के मूलमंत्र पर चलने का टिप्स कार्यकर्ताओं को प्रियंका गांधी, अजय कुमार लल्लू व अन्य नेताओं ने दिया.
गांव स्तर तक कमेटियां बनाने का लक्ष्य
प्रशिक्षण शिविर के समापन पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस की नीति और विचारधारा को लोगों तक कैसे पहुंचाएं, पार्टी संगठन को ब्लॉक से आगे बढ़कर न्याय पंचायत और ग्राम सभा स्तर तक कैंसे ले जाएं और किस तरह कमेटी बनाई जाए, इस पर विस्तार से चर्चा हुई. भाजपा और आरएसएस का सच देश के सामने लाने का और वर्तमान सरकार की विफलताओं को जन-जन तक कैसे ले जाना है, इस बात के लिए प्रशिक्षण कार्यकर्ताओं को देने का प्रयास कर रहे हैं.