झांसी: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. सीएम को लिखी चिट्ठी में झांसी के मेडिकल कॉलेज में खाली पड़े पदों को भरने की मांग की गई है. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में अधूरे पड़े 500 बेड के अस्पताल को पूरा करने के लिए बजट आबंटित करने की मांग की गई है.
पूर्व मंत्री ने पत्र में लिखा है कि झांसी जिले में प्रतिदिन न केवल मौतें हो रही हैं, बल्कि बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले भी सामने आ रहे हैं. वर्तमान हालात में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज जैसे बड़े चिकित्सा संस्थान मरीजों से पूरी तरह भर चुके हैं और अस्पताल में जगह नहीं बची है. आस-पास के ग्रामीण इलाकों में भी अस्पतालों की यही स्थिति है. बुन्देलखण्ड का एकमात्र सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज होने के कारण आस-पास के जनपद ललितपुर से भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मरीज यहां आ रहे हैं.