झांसीः जिले में मकान के विवाद की शिकायत लेकर प्रेमनगर थाने पहुंची महिलाओं से बदसलूकी और धक्कामुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसके बाद दो दारोगा और तीन सिपाहियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इन सभी के खिलाफ थाने में छेड़खानी और अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच डीएसपी आभा सिंह कर रही हैं. घटना के मुख्य आरोपी सब इंस्पेक्टर संदीप यादव को सस्पेंड कर उसके खिलाफ विभागीय जांच और कार्रवाई भी शुरू की गई है.
पीड़ित की तहरीर पर सब इंस्पेक्टर संदीप यादव, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार, सिपाही नवीन और दो अज्ञात सिपाहियों के खिलाफ शनिवार को केस दर्ज किया गया है. मकान के विवाद में शिकायत लेकर थाने पहुंची महिलाओं से बदसलूकी करने पर उनके साथ आये कुछ पुरुष वीडियो बना रहे थे. इस दौरान भड़के दारोगा ने महिला से बदसलूकी कर मोबाइल छीन लिया था और उसमें रिकार्ड किये गए वीडियो डिलीट कर दिये थे. महिला से बदसलूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद लोग कार्रवाई की मांग कर रहे थे.