उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: ट्रक से टकराई कार, दो की मौत - jhansi accident

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक कार ट्रक से जा टकराई. हादसे में कार सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

etv bharat
कार-ट्रक की टक्कर में दो की मौत

By

Published : Feb 25, 2020, 11:55 AM IST

झांसी : उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित मोठ थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ट्रक से जा टकराई. हादसे में कार सवार महिला और पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

कार-ट्रक की टक्कर में दो की मौत
सिरसा कलार गांव के रहने वाले चार लोग एक ही कार में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने झांसी जा रहे थे. जैसे ही वह मोठ थाना क्षेत्र में अमरा पेट्रोल पंप पहुंचे उनकी कार एक ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उधर, मौका पाकर कार चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस फरार कार चालक की छानबीन में जुटी है.

कार में तीन पुरुष और एक महिला सवार थे. हादसे के बाद मौके पर ही महिला और एक युवक की मौत हो गई, जबकी दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले थे. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.
सौरभ भास्कर, प्रत्यक्षदर्शी

ABOUT THE AUTHOR

...view details