झांसी: जिले के दौरे पर शनिवार को आए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने अखिलेश यादव के सलाहकारों पर हमला बोला. कहा कि अगर अखिलेश यादव ऐसे ही सलाहकार रखे रहें तो 2024 में भी भाजपा की सरकार बननी तय है. उन्होंने कहा कि देश में धीरे-धीरे रावणरुपी सरकारें खत्म हो रही हैं. 2024 में पूरे देश से इनका खात्मा हो जाएगा. वहीं प्रदेश में अफसरशाही के रवैये पर वह बोले कि कुछ अफसरों के अंदर हाथी और साइकिल बसी है. वे सरकार की छवि बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. ऐसे अफसरों पर कार्रवाई की जा रही है.
यह बोले कैबिनेट मंत्री संजय निषाद. सर्किट हाउस में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि पिछली सरकारों ने निषाद समाज को सताया. अब केंद्र व प्रदेश की सरकार इनके हित में योजनाएं चला रही हैं. वहीं, सरकार पर विपक्ष द्वारा ईडी व सीबीआई के दुरुपयोग का सवाल उठाने पर कहा कि एजेंसियां अपना काम कर रहीं हैं, इन्हें दिक्कत हैं तो क्या एजेंसी बंद कर दें. उन्होंने कहा कि अगर एजेंसी गलत हैं तो उन्हें अदालत से राहत क्यों नहीं मिल रही.
अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए वह बोले कि जो लोग उन्हें 2014 से 2022 तक सलाह देते रहे, वह आगे भी सलाहकार बने रहें ताकि 2024 में भी भाजपा की केंद्र में सरकार बने. भाजपा को उनका विरोध करने की जरूरत नही पड़ेगी. अखिलेश यादव के आलू सरकार गिरवाएगा वाले बयान के जवाब में वह बोले कि कभी प्याज तो कभी आलू की बातें बहुत होती आ रही हैं.
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर निषाद पार्टी की तैयारी को लेकर वह बोले कि हम पिछला चुनाव लड़े थे. हमने 27 सीटों पर चुनाव लड़ा और पांच से दस हजार वोट काटे. इस बार उन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे तो हम जीत सकते हैं. हम तैयारी शुरू कर चुके हैं. वह बोले कि हमारी सरकार की एक खासियत है कि उन्होंने जनता का भरोसा जीता है. इसी के चलते योगी आदित्यनाथ को प्रदेश की जनता ने रिकार्ड तोड़ दूसरी बार मुख्यमंत्री बनाया है.
ये भी पढ़ेंः समथर महाराज रणजीत सिंह जूदेव के निधन पर बोलीं वसुंधुरा राजे सिंधिया, परिवार का वजनदार सदस्य चला गया