झांसी:कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में मंडल में चल रहे कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. इसके अलावा 100 दिन की कार्ययोजना को शत-प्रतिशत अमल में लाए जाने के लिए कहा.
दो दिन के प्रवास पर आईं कैबिनेट मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा दल का गठन किया गया है. यह दल लड़कियों के स्कूलों के आसपास और भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात रहेंगे, ताकि यदि किसी महिला या बालिका के साथ कोई घटना होती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जा सके. उन्होंने दावा किया कि पूरे उत्तर प्रदेश में महिलाओं से संबंधित अपराधों में कमी आई है.
गौशालाओं के संबंध में भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. बैठक में विधायकों ने सुझाव दिया कि दो महीने के लिए खेत इस समय खाली पड़े हैं, इसलिए गौशालाओं में बंद पशुओं को खुले में छोड़ दिया जाना चाहिए, ताकि वह खुली हवा में सांस ले सकें. 15 जुलाई के बाद फिर से उनको गौशाला में रखा जाए. इस संबंध में अधिकारियों को कार्य योजना बनाए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं. गुरसराय में गौशाला में हुए अग्निकांड के बारे में उन्होंने अनभिज्ञता जताई.