झांसीः जिले के सीपरी बाजार थाना (Sipri Bazar Police Station) क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक का एक जला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की शिनाख्त ग्वालियर निवासी प्रखर प्रताप सिंह परमार के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार हत्या कर युवक का शव यहां फेंका गया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि युवक की हत्या उसके दोस्तों ने लेनदेन के विवाद में की है.
झांसी में मिला युवक का जला शव, लेनदेन के विवाद में दोस्तों ने मार डाला - झांसी की न्यूज
20:53 December 28
एमपी पुलिस ने हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के ग्वालियर के कॉलेज संचालक के पुत्र का दिनदहाड़े अपहरण कर हत्या करने के बाद आरोपी लाश को झांसी के थाना सीपरी बाजार इलाके में फेंक कर भाग गए. मध्य प्रदेश पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने मृतक की लाश को झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के अम्बाबाय स्थित पप्पे ढाबा के पीछे से बरामद किया. हत्या की वजह लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है. हत्यारोपी मृतक के पिता के कॉलेज के पूर्व छात्र बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की ग्वालियर पुलिस बुधवार की देर शाम दो युवकों को साथ लेकर झांसी पहुंची. एमपी पुलिस ने थाना सीपरी बाजार पुलिस से संपर्क कर पकड़े गए दो युवकों की निशानदेही पर अम्बाबाय स्थित पप्पे ढाबा के पीछे एक शव बरामद किया. शव की शिनाख्त ग्वालियर के सिटी सेंटर निवासी बड़े कॉलेज संचालक प्रशांत परमार के अपहृत हुए पुत्र प्रखर परमार के रूप में हुई. लाश जली हुई थी.
दोनो युवकों ने बताया था कि उन्होंने प्रखर का ग्वालियर से अपहृण कर उसकी हत्या कर शव को झांसी के जंगल में फेंक दिया था. बुधवार को ग्वालियर पुलिस ने दोनो आरोपी युवकों की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया. वहीं, मृतक के पिता कॉलेज संचालक प्रशांत परमार ने बताया की उनके पुत्र की हत्या रुपयों के लेनदेन के विवाद में हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि बेटे की हत्या उनके कॉलेज के पूर्व छात्र करण ने की है. करण से सात लाख रुपए के लेनदेन का विवाद था. वही रुपए लेने उनका पुत्र घर से निकला था. इसके बाद वह नहीं लौटा. वहीं, पकड़ा गया दूसरा आरोपी आरंग नगर निगम कर्मचारी है. पुलिस दोनों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः ओबीसी आरक्षण के लिए आयोग का गठन, राम अवतार सिंह को अध्यक्ष बनाया गया