झांसी :बुंदेलखंड के समाजवादी पार्टी के सबसे कद्दावर नेता, पूर्व सांसद व कृभको के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव पर धोखाधड़ी के जरिये मकान हड़पने का मुकदमा दर्ज होने से राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैली हुई है. वहीं पूर्व सांसद डॉ.चंद्रपाल सिंह यादव ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है. उनका कहना है कि उन्होंने यह जमीन विधि सम्मत प्रक्रिया से हासिल की है.
बता दें, सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत मसीहागंज निवासी सुदेश बेरी पत्नी रविन्द्र कुमार ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि चन्द्रपाल सिंह, शिशुपाल सिंह, आशाराम, सत्यभान अन्य लोगों द्वारा कूटरचित दस्तावेजों के जरिये उनका मकान हड़पने का प्रयास किया. आरोप है कि मकान का बैनामा कराकर बकाया राशि नहीं दी गई. पुलिस ने पूर्व सांसद सहित अन्य के खिलाफ 386, 420, 406, 467, 468, 471, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने अपने ऊपर लगाए गए संपत्ति हड़पने के आरोप को निराधार करार दिया है. उन्होंने इस मामले पर स्पष्ट किया कि लगभग पांच वर्ष पूर्व उन्होंने सुदेश बेरी से उनका घर खरीदा था. जिसका बाकायदा भुगतान किया गया था और राजस्व नियमावली के अनुसार रजिस्ट्री भी कराई गई थी. संपत्ति की निर्धारित तय राशि भी उनके बैंक खाते में जमा कराई गई थी और कोई भी शेष भुगतान भी बकाया नहीं हैं. इस संपत्ति के अलावा उनके कुछ परिजनों ने भी सुदेश से कुछ संपत्तियां क्रय की थीं. जिनकी निर्धारित कीमत का भुगतान उनके खातों में किया गया था. मेरे द्वारा क्रय की गई संपत्ति में सुदेश व्यावहारिकता के नाते रह रही थीं.