उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुष्पेंद्र यादव के एनकाउंटर की झूठी कहानी गढ़ रही पुलिस- रतन लाल अहिरवार - पुष्पेंद्र की हत्या

यूपी के झांसी में हुए पुष्पेंद्र यादव की कथित एनकाउंटर में मौत के बाद नेताओं और लोगों का उनके घर में आकर सांत्वना देने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मंत्री रतन लाल अहिरवार ने उनके घर पहुंचकर दुखी परिवार को सांत्वना दी.

पुष्पेंद्र यादव के घर पहुंचे बसपा के पूर्व मंत्री रतन लाल अहिरवार .

By

Published : Oct 16, 2019, 8:22 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 8:47 AM IST

झांसी: पुष्पेंद्र यादव की कथित एनकाउंटर में हुई मौत पर बहुजन समाज पार्टी ने भी सवाल खड़े किए हैं. बसपा नेताओं का एक दल मृतक के परिजनों से मुलाकात करने उनके गांव पहुंचा और परिवार के लोगों को सांत्वना दी. बसपा के पूर्व मंत्री रतन लाल अहिरवार ने कहा कि वे इस मसले को किसी भी कीमत पर दबने नहीं देंगे.

एनकाउंटर की झूठी कहानी गढ़ रही पुलिस.

पुष्पेंद्र की हत्या हुई-पूर्व मंत्री
पूर्व मंत्री रतन लाल अहिरवार ने कहा कि बसपा बहुजनों को मिलाकर बनी है और इसमें यादव भाई भी शामिल हैं. हमारे लोग किसी भी पार्टी में हों, लेकिन उनके सुख दुख में शामिल होना हमारा नैतिक कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि यह जगजाहिर है कि पुष्पेंद्र की हत्या हुई है. पुष्पेंद्र का किसी तरह से एनकाउंटर नहीं हुआ है. एनकाउंटर वाली कहानी बाद में गढ़ी गई है.

पुष्पेंद्र यादव के परिवार के साथ है बसपा
रतन लाल अहिरवार ने कहा कि प्रशासन चाहे कुछ भी करे, इस मसले को हम किसी भी कीमत पर दबने नहीं देंगे. चाहे जो भी कुर्बानी देनी पड़े, हम इस समय पुष्पेंद्र यादव के परिवार के साथ हैं. फिर उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से जैसा निर्देश मिलेगा, हम अगला कदम उस तरह से उठाएंगे.

Last Updated : Oct 16, 2019, 8:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details