उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ा, पुल डूबने से कई गांवों का संपर्क टूटा - झांसी की न्यूज

झांसी में बारिश से नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इसके चलते पुल डूब गया है. इस कारण कई गांवों का संपर्क टूट गया है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jun 22, 2023, 3:33 PM IST

झांसीःतीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र में नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इसके साथ ही नदी का छोटा पुल डूब गया है. इससे इटावा गांव समेत कई गांवों का संपर्क मुख्य शहर से टूट गया. सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

झांसी में बारिश के चलते पुल डूब गया.
जिले में पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश से झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र के धमना चौकी अंतर्गत ग्राम इटौरा गांव समेत अन्य कई गांवों का संपर्क टूट गया है. बता दें कि इटोरा से टहरौली जाने वाले मार्ग को जोड़ने के लिए एक छोटा पुल बना हुआ है. भोर तीन बजे से यह पुल नदी के पानी में डूब गया. इस कारण इस इलाके के कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट गया और लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया.

वहीं, इटौरा के प्रधान प्रमोद सिंह ने बताया कि सुबह 3 बजे से लगातार बारिश हो रही थी. जब सुबह उठकर लोग अपने काम पर निकलने के लिए पुल पर पहुंचे तो देखा कि पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. इस कारण शहर में काम करने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा और पुल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस को सूचना दी गई.

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया की बरुआसागर थाना क्षेत्र के कई गांवों में बारिश का पानी भर गया है. इनमें मुख्यता: इटौरा गांव सबसे ज्यादा प्रभाभित हुआ है. इटौरा गांव को मुख्य शहर से जोड़ने वाला पुल पानी से डूब गया है, जिससे गांव के लोग पुल पर इकट्ठा होने लगे है. कोई घटना न घट जाए इसलिए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया है. गांव के लोगों से जलस्तर कम होने तक सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है. संबंधित विभागों को भी सूचना दे दी गई है. इस दौरान गांव से शहर को इलाज के लिए जाने वाले लोग ज्यादा परेशान होते दिखाई दे रहे हैं. वे पुल के पास बैठकर पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ, कानपुर समेत कई शहरों में सर्राफा व्यापारियों के यहां आयकर का छापा

ABOUT THE AUTHOR

...view details