झांसीःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को चुनाव लेकर जिले में सियासी हलचल तेज हो गई है. वहीं,12 दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर झांसी आ रहे हैं. ऐसे में मोदी की रैली से पहले सदर विधायक रवि शर्मा ने समृद्धि यात्रा निकालकर शहर में शक्ति प्रदर्शन किया. बड़ा बाजार स्थित मुरली मनोहर मंदिर से शुरू हुई समृद्धि यात्रा करीब डेढ़ घंटे तक शहर में घूमी और फिर 250 साल ज्यादा पुराना लक्ष्मी मन्दिर पहुंची. यहां पर विधायक रवि शर्मा ने परिवार के साथ महाआरती कर देवी मां को पोषाक भी चढ़ाई. मंदिर में भंडारे का आयोजन भी किया गया.
दरअसल, सदर विधानसभा सीट से विधायक के लिए कई दावेदार टिकट पाने की जुगत में जुट गए हैं, कई नाम चर्चा में भी है. बताया जा रहा है कि विधायक ने यात्रा के लिए सभी पार्षदों और संस्थाओं को आमंत्रित किया था. मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक रवि शर्मा ने कहा कि ढाई सौ से ज्यादा साल पुराना लक्ष्मी मंदिर देश का मुंबई व कोल्हापुर के बाद तीसरा सिद्ध मंदिर है. इसे शहर के कम ही लोग जानते हैं. शहर की सात से आठ लाख आबादी में कुछ 5% लोग ही मंदिर आते हैं. दिवाली पर हम लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं. लोगों की जानकारी में वृद्धि हो और उनका आना जाना शुरू हो, इसलिए यात्रा निकाली गई है.
वहीं, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता चाहे वह विधायक हो संगठन का पदाधिकारी हो या सांसद पहले दिन से ही यही कोशिश रहती है कि मुद्दों को बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि चुनाव के नजदीक आते ही विधायक ने लोगों को भटकाने के लिए समृद्धि यात्रा निकाली है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में झांसी के लोगों को रोजगार दिया क्या. उन्होंने कहा कि यही विधायक हैं, जो कोतवाली में धरना दे रहे थे. आखिर किस बात का धरना था और किस बात की समृद्धि, जब लोग सुरक्षित न हो और लोगों के पास रोजगार न हो.