उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सरदार पटेल की प्रतिमा का किया लोकार्पण - झांसी सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति

झांसी में धमना चौराहे पर सरदार पटेल की नवनिर्मित पीतल की साढ़े छह फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया गया. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को नवनिर्मित मूर्ति का लोकार्पण किया.

सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का लोकार्पण
सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का लोकार्पण

By

Published : Feb 10, 2021, 8:10 PM IST

झांसी:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को झांसी के धमना चौराहे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की नवनिर्मित पीतल की साढ़े छह फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया. बुन्देलखण्ड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति की ओर से आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के मौके पर एक जनसभा भी आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी की विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन ने की.


जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

प्रतिमा लोकार्पण कार्यक्रम के मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के अलावा मऊरानीपुर विधायक बिहारी लाल आर्य, गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत और बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा भी मौजूद रहे. इसके अलावा पटेल समाज से जुड़े कई सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.


'कांग्रेसियों ने नहीं किया सम्मान'

इस मौके पर कांग्रेस पर सरदार की उपेक्षा का आरोप भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लगाया. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का कांग्रेसियों ने सम्मान नहीं किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा लगाकर सरदार का विश्व में सम्मान बढ़ाया. सरदार पटेल की किसानों को लेकर जो सोच थी, उसे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने पूरा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details