उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार की मौत - डंपर का टायर फटा

उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के नेशनल हाईवे पर डंपर का टायर फटने से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बाइक सवार युवक की मौके पर मौत

By

Published : Aug 4, 2019, 1:24 PM IST

झांसीःजिले के मोठ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर एक डंपर का टायर फट गया. टायर फटने से अनियंत्रित डंपर ने दूसरी तरफ से आ रहे बाइक सवार युवक को रौंद दिया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार को रौंदा
क्या था पूरा मामला-
  • समथर थाना क्षेत्र के बड़ा बेलमा गांव के रहने वाले विनय घर वापस आ रहा था.
  • अमरा गांव के नेशनल हाइवे पर कानपुर से झांसी की ओर डंपर जा रहा था.
  • युवक नेशनल हाईवे पर पहुंचा तभी डंपर का टायर फट गया.
  • टायर फटने की वजह से डंपर अनियंत्रित हो गया.
  • अनियंत्रित होने की वजह से दूसरी तरफ से आ रहे बाइक सवार को डंपर ने रौंद दिया.
  • बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई.

एक्सीडेंट इतना भीषण था कि युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गांव वालों ने इसकी सूचना संबंधित थाने को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है.
-राम कुमार, प्रत्यक्षदर्शी

ABOUT THE AUTHOR

...view details