उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: जमीन दाखिल-खारिज में रिश्वत लेने वाला लेखपाल गिरफ्तार - झांसी में रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के झांसी में एंटी करप्शन टीम ने एक लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. दरअसल लेखपाल जमीन मामले में पीड़ित से 6 हजार रुपये की मांग कर रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

etv bharat
रिश्वत लेते रंगे हाथों लेखपाल गिरफ्तार

By

Published : Nov 27, 2019, 9:12 PM IST

झांसी:जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र में एक लेखपाल के घूस लिए जाने का मामला सामने आया है. फिलहाल एंटी करप्शन टीम ने आरोपी लेखपाल को 6 हजार रुपये की घूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस अभी आरोपी लेखपाल से पूछताछ कर रही है.

रिश्वत लेते रंगे हाथों लेखपाल गिरफ्तार.

लेखपाल ने की थी 6 हजार रुपये की मांग
नवाबाद थाना क्षेत्र के इलाइट चौराहे पर लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. दरअसल लेखपाल को जमीन का दाखिल खारिज करवाना था. इस एवज में लेखपाल पीड़ित से 6 हजार रुपये की लगातार मांग कर रहा था. इसी संबंध में पीड़ित ने लेखपाल को इलाइट चौराहे पर पैसे देने को कहा.

टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
हालांकि इससे पहले ही एंटी करप्शन टीम इलाइट चौराहे के आसपास पहुंच चुकी थी. जैसे ही पीड़ित ने लेखपाल को पैसे दिए, तभी एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और आरोपी लेखपाल को पुलिस नवाबाद थाने ले गई.

इसे भी पढ़ें:- ग्राम पंचायत की योजनाएं बनाने में गांव के लोगों का लिया जाए सहयोग: कमिश्नर झांसी मण्डल

इमली पुरा झांसी के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी माताजी के नाम जमीन खरीदी थी. जिसका दाखिल खारिज कराने के एवज में लेखपाल पीयूष रिछारिया ने करीब 1 महीने पहले 6 हजार रिश्वत की मांग की थी. शिकायतकर्ता की सूचना एंटी करप्शन टीम ने मुख्यालय भेजी. जहां से एक टीम का गठन किया गया. टीम ने पूरी प्लानिंग के तहत बुधवार को लेखपाल को रंगे हाथों दबोच लिया.
-सुरेंद्र सिंह यादव, इस्पेक्टर, एंटी करप्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details