झांसी: ग्राम पंचायत की योजनाएं बनाने में गांव के लोगों की राय और सहयोग जरूर लिया जाए. किसी गांव की क्या जरूरत है, वहां की क्या भौगोलिक स्थिति है, यह वहां के लोग बेहतर बता सकते हैं. यह बात झांसी मण्डल के कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने झांसी के विकास भवन सभागार में आयोजित जन योजना अभियान के तहत मण्डल स्तरीय मीडिया कार्यशाला में कही.
बेहतर काम करने वाले प्रधान सम्मानित
मण्डल स्तरीय कार्यशाला की कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने अध्यक्षता की. इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिमा यादव, कई ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान, विभिन्न विभागों के अफसर और मीडियाकर्मी मौजूद रहे. कार्यशाला में जन योजना अभियान की जानकारी दी गई.
कार्यशाला में यह बताया गया कि किस तरह ग्राम पंचायतों की योजना के निर्माण में गांव के लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने की कोशिश हो रही है. साथ ही जनपद में बेहतर काम कर रहे ग्राम प्रधानों को सम्मानित भी किया गया.
ग्राम पंचायतों के एग्रोबेस की क्या स्थिति है, भौगोलिक स्थिति क्या है, उसके मुताबिक वहां के लोग प्लान बनाएं और हमें भेजें. हम इन्हें शासन को भेजेंगे. इसके अनुसार धनराशि का आवंटन किया जाएगा.
-सुभाष चन्द्र शर्मा, कमिश्नर, झांसी मण्डल