झांसी: महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में मरीज लेकर पहुंचे एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के स्टाफ की मेडिकल कॉलेज के सुपरवाइजर और वार्ड बॉय ने बुरी तरह पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मारपीट करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
सुपरवाइजर और वार्ड ब्वॉय ने एंबुलेंस कर्मचारी को पीटा, वीडियो वायरल - ambulance worker beaten in jhansi medical college
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में मरीज लेकर पहुंचे एंबुलेंस कर्मचारी की सुपरवाइजर और वार्ड बॉय ने पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पीड़ित कर्मचारी पवन के मुताबिक वह उरई से मरीज लेकर महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल झांसी पहुंचा था. यहां मरीज के परिचित कर्मचारियों ने एम्बुलेंस स्टाफ को मरीज को प्राइवेट नर्सिंग होम में ले जाने को कहा तो एंबुलेंस कर्मचारी ने नियमों का हवाला देकर मरीज को प्राइवेट अस्पताल में ले जाने से मना कर दिया. इस पर मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ ने एम्बुलेंस के कर्मचारियों की पिटाई कर दी.
एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस चालक जालौन से मरीज लेकर आया था. मेडिकल कॉलेज में आकस्मिक वार्ड के पास एक सुपरवाइजर और वार्ड बॉय ने उसकी पिटाई कर दी. आरोप है कि प्राइवेट अस्पताल में मरीज नहीं ले जाने के कारण एंबुलेंस कर्मचारी की पिटाई हुई. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.