उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी मंडल में अबतक करीब 2 लाख मीट्रिक टन गेंहू की हुई खरीदः कृषि मंत्री

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में पहुंच प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गेहूं क्रय को लेकर अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की. मंत्री ने कहा कि झांसी मण्डल में 63,141 किसानों ने गेंहू एमएसपी पर बेचने के लिए रजिट्रेशन कराया था, जिनमें से 43,131 किसानों का खरीद किया जा चुका है. लगभग 20 हजार किसानों से अभी खरीददारी की जानी है.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

By

Published : Jun 7, 2021, 5:29 AM IST

झांसीः प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को झांसी मंडल में गेहूं खरीद की स्थिति को लेकर सर्किट हाउस में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की. मंत्री ने अफसरों को निर्देश दिए कि जो किसान अभी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके हैं और गेहूं बेचना चाहते हैं, उनका भी पंजीयन किया जाए. साथ ही उनकी भी गेहूं की खरीद की जाए. इसके साथ ही मंत्री ने किसानों के बकाए के जल्द भुगतान के निर्देश दिए.

मीडिया को संबोधित करते कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
कृषि मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि झांसी मंडल में 2,11,783 मीट्रिक टन की खरीददारी चार जून तक हुई है. अबतक 45,131 किसानों से खरीद की गई है. इसका 418.27 करोड़ रुपये एमएसपी बनता है. इसमें से 354.50 करोड़ का भुगतान किसान के खाते में किया जा चुका है और 63 करोड़ रुपये का भुगतान अभी बाकी है. इस तरह किसानों से क्रय गेहूं का लगभग 85 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है.

पढ़ें-फिलहाल टला योगी मंत्रिमंडल विस्तार, उचित समय पर भरे जाएंगे खाली पद

कृषि मंत्री ने कहा कि पीसीएफ और पीसीयू के भुगतान का प्रतिशत काफी कम है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द किसानों को पैसे के भुगतान की व्यवस्था करें. मंत्री ने एफसीआई को निर्देश दिया है कि जो बिल लगे हैं, उनका जल्द से जल्द भुगतान कर दें और ढुलाई भाड़ा व बोरो की कीमतें भी दे दें, जिससे ढुलाई और बोरे की व्यवस्था ठीक तरीके से की जा सके.

कृषि मंत्री ने कहा कि झांसी मण्डल में 63,141 किसानों ने गेंहू एमएसपी पर बेचने के लिए रजिट्रेशन कराया था, जिनमें से 43,131 किसानों का खरीद किया जा चुका है. लगभग 20 हज़ार किसानों से अभी खरीददारी की जानी है. मैंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर उनकी खरीददारी करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details