उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी दौरे पर आए रेलवे एडीजी ने अधिकारियों के साथ की बैठक - रेलवे एडीजी ने की बैठक

बुधवार को रेलवे एडीजी झांसी जिले के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने रेलवे पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने अपराधियों पर लगाम कसने के संदर्भ में अफसरों के साथ चर्चा की.

रेलवे एडीजी से बातचीत.
रेलवे एडीजी से बातचीत.

By

Published : Dec 9, 2020, 7:14 PM IST

झांसी: एडीजी रेलवे पीयूष आनंद बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर जनपद पहुंचे. उन्होंने जीआरपी लाइन में झांसी अनुभाग के अफसरों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. एडीजी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में ट्रेनों की संख्या कम होने से आपराधिक घटनाओं में भी कमी आई है. वहीं दूसरी ओर अपराधियों ने अपराध को अंजाम देने के नए तरीके भी चुने हैं.

रेलवे एडीजी ने दी जानकारी

बदल रहा है अपराध का तरीका

एडीजी पीयूष आनंद ने कहा कि कोई भी अपराधी मोडस ऑपरेंडी बदल-बदल कर काम करता है. किसी केस में जो तथ्य आते हैं, उसके आधार पर जांच की जाती है. ट्रेनों में रिजर्वेशन कराकर भी अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसमें यदि कोई रिजर्वेशन कराकर जा रहा है तो सूचना रेलवे के माध्यम से मिल जाती है. रेलवे अधिकारियों द्वारा इस तरह के केसों को हैंडल किया जा रहा है.

एडीजी ने दिए कई निर्देश

एडीजी ने कहा कि आधारभूत सुविधाओं से जुड़ी एक समस्या लगातार सामने आती रहती है. सामान्य तौर पर आधारभूत सुविधाओं की समस्या हर जगह रहती है. इस पर रेलवे से भी सहयोग मिलता रहता है. ट्रेनों में चलने वाले स्कॉट को सजग करने को कहा गया है. थाना प्रभारी औचक रूप से चेक करेंगे. स्कॉट को ब्लूटूथ स्पीकर उपलब्ध कराया गया है, जिससे ट्रेनों में ड्यूटी के दौरान यात्रियों को जागरूकता सन्देश दिया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details