झांसी: जिले में बड़ी संख्या में लोगों के पास लाइसेंसी असलहे मौजूद हैं, जिन्हें जिला पुलिस कानून व्यवस्था के लिए खतरा मानती है. पुलिस ने ऐसे 130 लोगों को चिह्नित कर इनके लाइसेंस रद्द करने के लिए डीएम को चिट्ठी लिखी है. बता दें कि अभी तक केवल 34 असलहों के लाइसेंस का ही निलंबन और निरस्तीकरण हो सका है. अन्य के खिलाफ कार्रवाई होनी अभी बाकी है.
15 असलहों के लाइसेंस निरस्त
एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु के मुताबिक जनपद में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत असलहों के निरस्तीकरण और निलंबन की कार्रवाई की जा रही है. पिछले चार महीने में अभी तक कुल 130 असलहों के निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा चुकी है. इनमें से अब तक 19 असलहों के लाइसेंस को निलंबित किया जा चुका है. वहीं 15 असलहों के लाइसेंस निरस्त हो चुके हैं.
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी ने बताया कि आपराधिक घटना में शामिल किसी व्यक्ति के पास यदि असलहा है तो उसे ढूंढकर निलंबन और निरस्तीकरण का प्रयास किया जा रहा है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. जिन लोगों का आपराधिक इतिहास है, उनके खिलाफ हिस्ट्रीशीट तैयार की जा रही है. साथ ही उनके खिलाफ गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जा रही है.