उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ एबीवीपी का प्रदर्शन - आईसीएआर

यूपी के झांसी में सोमवार को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और अखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. कृषि विभाग के विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि आईसीएआर ने उनके विभाग की मान्यता खत्म कर दी है.

कुलपति के खिलाफ एबीवीपी का हल्ला बोल.

By

Published : Aug 27, 2019, 10:13 AM IST

झांसी:मामला जिले के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का है. जहां सोमवार को कृषि विभाग के विद्यार्थियों और अखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा. प्रदर्शनकारी छात्रों और परिषद कार्यकर्ताओं ने कुलपति कार्यालय पर जमकर नारेबाजी और हंगामा किया. कृषि विभाग के विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि आईसीएआर ने उनके विभाग की मान्यता खत्म कर दी है, जबकि कुलपति ने छात्रों के आरोप को निराधार बताते हुए मान्यता खत्म होने से इनकार किया है.

कुलपति के खिलाफ एबीवीपी का हल्ला बोल.

जानें क्या है पूरा मामला

  • बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में कृषि विभाग के विद्यार्थियों और अखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा.
  • विद्यार्थियों का आरोप है कि आईसीएआर ने उनके विभाग की मान्यता खत्म कर दी है.
  • विश्वविद्यालय परिसर में हंगामे की सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
  • कुलपति और अफसरों से बातचीत के बाद छात्रों को समझाया-बुझाया गया, तब जाकर कहीं हंगामा शांत हुआ.

इसे भी पढ़ें:-महोबाः झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में बना पुल तेज बारिश में बहा

कोई भी मान्यता किसी ने समाप्त नहीं की है. विद्यार्थियों को गलत सूचना दी गई है. जिस प्रकार नैक का मूल्यांकन होता है, उसी तरह आईसीएआर ने अलग से कृषि का मूल्यांकन कराने का एलान किया है. अभी उत्तर प्रदेश में कहीं यह मूल्यांकन शुरू नहीं हुआ है. जब प्रक्रिया शुरू होगी तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
-प्रो. जेबी वैशम्पायन, कुलपति

ABOUT THE AUTHOR

...view details