उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में कोरोना के 879 नए मामले, 7 की मौत - झांसी में कोरोना के 879 नए मामले

झांसी जिले में सोमवार को कोरोना के 879 नए मामले सामने आए, वहीं पिछले 24 घंटें में 7 लोगों की मौत हो गई.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Apr 27, 2021, 2:31 AM IST

झांसीः जनपद में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 879 नए मामले सामने आए. जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक चौबीस घंटे में कुल 4047 लोगों के सैम्पल परीक्षण में 879 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसी के साथ चौबीस घंटे में 7 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

8030 सक्रिय मरीज
जिले में अब कोरोना संक्रमितों की कुल हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 228 हो गया है. वर्तमान में जनपद में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 8030 है, जबकि रिकवरी रेट 64.65 प्रतिशत हो गया है. कोविड मरीजों का सीएफआर मृत्यु दर वर्तमान में 0.9 प्रतिशत हो गया है.

सरकारी दफ्तरों में भीड़ कम करने पर जोर
दूसरी ओर संक्रमण को रोकने के मकसद से सरकारी दफ्तरों में लोगों की भीड़ कम करने का प्रयास किया जा रहा है. संभागीय परिवहन कार्यालय में शिक्षार्थी लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस और लाइसेंस संबंधी सेवाओं को रीशिड्यूल करने का निर्णय लिया गया है. 23 अप्रैल से 01 मई तक बुक कराये गए स्लॉट को रद्द कर दिनांक 15 मई 2021 से रीशिड्यूल किये जाने का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ेंः-ऑक्सीजन न मिलने पर बवाल, तीमारदारों ने नेशनल हाईवे किया जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details