उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Jhansi Medical College: दलालों पर डीआईजी की बड़ी कार्रवाई, 6 गिरफ्तार - 6 touts arrested in Jhansi Medical College

झांसी के डीआईजी जोगेंद्र सिंह ने एसएसपी व भारी पुलिस फोर्स के महारानी लक्ष्मी मेडिकल कॉलेज के परिसर में छापेमारी की. इस दौरान 6 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

6 गिरफ्तार
6 गिरफ्तार

By

Published : Jan 14, 2023, 11:00 PM IST

झांसीःडीएम रविंद्र कुमार के बाद झांसी पुलिस ने भी दलालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जनपद में शनिवार को दलालों पर बड़ी कार्रवाई की गई. पुलिस ने कहा कि दलाल या तो झांसी छोड़ देंगे या फिर जेल जाएंगे. महारानी लक्ष्मी मेडिकल कॉलेज से मरीजों को बहला-फुसलाकर प्राइवेट नर्सिंग होम में ट्रांसफर करके कमीशन पर दलाली पर कार्रवाई के लिए शनिवार को छापेमारी से अफरातफरी मच गई. पुलिस ने इस दौरान 6 लोगों और कई प्राइवेट एंबुलेंस को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है.


डीआईजी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि बुंदेलखंड इलाका होने के बाद यहां झांसी में एक महारानी लक्ष्मी मेडिकल कॉलेज है. जहां पूरे बुंदेलखंड सहित मध्य प्रदेश जिले के भी मरीज सरकार की निशुल्क योजना का लाभ लेने के लिए आते हैं. लेकिन सरकार की योजनाओं का लाभ मरीजों को नहीं मिल पाता है. क्योंकि यहां मेडिकल कॉलेज से सटे प्राइवेट अस्पतालों के दलाल सक्रिय रहते हैं. जो मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों को भेजने का कार्य करते है. उन्हें सरकारी सुविधा का लाभ लेने से मना करते हैं. साथ ही अपना कमीशन बनाने के लिए मेडिकल कॉलेज से मरीजों को प्राइवेट अस्पताल ले जाते हैं. ऐसे ही दलालों की लगातार शिकायते मिलने पर शनिवार को डीआईजी ने दलालों की धरपकड़ के लिए एसएसपी राजेश एस, सीओ सिटी अविनाश कुमार, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल नरेंद्र सेंगर की मौजदगी में भारी पुलिस बल के साथ महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज पर छापेमारी की. इस कार्रवाई में अस्पताल परिसर में खड़ी निजी एंबुलेंस को उठावा लिया. इस कार्रवाई के बाद पूरे मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया.

डीआईजी ने बताया कि पुलिस ने इस कार्रवाई में 6 लोगों को हिरासत में लिया है. उन्होंंने ने बताया कि झांसी मेडिकल कॉलेज के बाहर नर्सिंग होम की काफी शिकायतें आती रहती हैं. जिसमें कहीं डॉक्टर मरीजों के साथ अभद्रता करते हैं. कहीं मरीज भर्ती होने के बाद उनके परिजनों से काफी अच्छी रकम ऐंठ ली जाती है. इन्हीं सभी शिकायतों को लेकर आज मेडिकल कॉलेज पर छापेमारी की गई. उन्होंने कहा कि जनपद में दलालों पर यह कार्रवाई जारी रहेगी. डीआईजी ने कहा की मरीज की खरीद फरोख्त में प्राइवेट अस्पताल और दलालों के बीच बने इस पुल को तोड़ने के लिए वह सर्विलांस और पुलिस टीम लगाकर कार्रवाई करेंगे.

बता दें कुछ दिन पहले ही डीएम रविन्द्र कुमार ने झांसी के आरटीओ और तहसील परिसर पहुंचे थे. यहां से उन्होंने कई दलालो को पकड़ा था. डीएम के बाद अब डीआईजी ने दलालों पर हंटर चलाया है. इस दौरान एक नर्सिंग स्टाफ से छेड़खानी करने से उठा लिए जाने की धमकी देने वाले के खिलाफ भी डीआईजी ने एसपी सिटी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई से झांसी में दलाली कर रहे लोग या तो दलाली छोड़ देंगे या फिर सीधे जेल जाएंगे. पिछले सप्ताह मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी विभाग के निरीक्षण के दौरान भी पीड़ित ने प्रिंसिपल से दलालों द्वारा उसके मरीज को निजी अस्पताल में उठा ले जाने की शिकायत की थी. निजी अस्पताल में इलाज नहीं हुआ तो मरीज की मौत भी हो गई थी. इसके बाद से ही मेडिकल कॉलेज में दलालों की सक्रियता की खबरें दौड़ना शुरू हुई थी.


यह भी पढ़ें-Uttarayani Kauthig in Lucknow : महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में पेश किए उत्तराखंड के लोक नृत्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details