उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लुटेरों को बचाने वाले इंस्पेक्टर, दारोगा और सिपाही सस्पेंड - प्रभारी इंस्पेक्टर निलंबित

झांसी के सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक, ग्रास लैंड के चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. इन पर अपराधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बचाने की कोशिश का आरोप है.

झांसी में 3 पुलिसकर्मी निलंबित
झांसी में 3 पुलिसकर्मी निलंबित

By

Published : May 20, 2021, 12:43 PM IST

झांसी: लूट की घटना में शामिल अपराधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई न कर उन्हें बचाने की कोशिश करने पर सीपरी बाजार थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है. तीनों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई के आदेश भी पुलिस कप्तान ने दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने पर चार पुलिसकर्मी निलंबित, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर


दरअसल, बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय ने थाना सीपरी बाजार का औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान थाना सीपरी बाजार पर दर्ज एक मामले की उन्होंने पड़ताल की. इस केस में तीन लोगों के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की गई थी, जबकि तीनों के खिलाफ लूट की घटना में शामिल होने के साक्ष्य मौजूद थे.


इसे भी पढ़ें-शव के अंतिम संस्कार में अमानवीयता बरतने के आरोपी पांच पुलिसकर्मी किये गए निलंबित

पुलिस कर्मियों की सत्यनिष्ठा पर सवाल
बदमाशों के खिलाफ मामूली धारा लगाने से वे जमानत पर रिहा हो गए. इस मामलेकी जांच में थाने के तीन लोगों की सत्यनिष्ठा संदिग्ध पाई गई. क्षेत्राधिकारी नगर की रिपोर्ट के आधार पर सीपरी बाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह, ग्रास लैंड के चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह और कांस्टेबलकृष्ण मुरारी को निलंबित कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details