उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत, संक्रमण के 21 नए मामले आये सामने - झांसी में कोरोना

यूपी के झांसी में सोमवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई, जबकि 21 नये मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आये हैं. जनपद में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 603 हो चुकी है

corona in jhansi
झांसी में कोरोना

By

Published : Jul 14, 2020, 1:39 AM IST

झांसी:जनपद में कोरोना संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए हैं और तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. संक्रमण के जो नए मामले सामने आए हैं, वे सभी वर्तमान के कन्टेनमेंट क्षेत्रों के रहने वाले हैं. जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि सोमवार को 25 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.

सोमवार को कुल 564 लोगों के सैम्पल की जांच की गई, जिनमें से 21 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. तीन कोरोना संक्रमितों की मौत के साथ ही अब तक जनपद में मृतकों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है. जनपद में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले लक्ष्मीगेट, सैयर गेट, सुभाष गंज, खुशीपुरा, तालपुरा, कालीबाड़ी और इनसे सटे हुए हुए क्षेत्रों से आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ने की संभावना को देखते हुए जनपद के तीन थाना क्षेत्रों में बफर जोन चिह्नित कर उनमें कई तरह के प्रतिबंध लागू किये हैं. जिससे बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा न हो सके.

जनपद में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 603 हो चुकी है. इनमें से अब तक 198 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वर्तमान में कुल एक्टिव पॉजिटिव केसों की संख्या 368 हैं. इन मरीजों में गम्भीर को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि बिना लक्षणों वाले सामान्य संक्रमितों को पैरामेडिकल, बरुआसागर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व निजी होटलों में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details