उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहुज नदी के किनारे रोपे जाएंगे 25 हजार पौधे, DM ने दिए तैयारी के निर्देश - DM ने दिए तैयारी के निर्देश

यूपी के झांसी में पहुज नदी (pahuj river) के किनारे चार साइटों पर 25 हजार पौधे रोपे जाएंगे. इसके लिए रेल डैम के क्षेत्र का ड्रोन से सर्वे कराया जाएगा. ताकि क्षेत्र का आंकलन किया जा सके.

DM ने दिए तैयारी के निर्देश
DM ने दिए तैयारी के निर्देश

By

Published : Jun 10, 2021, 10:14 AM IST

झांसी: जनपद के शहर मुख्यालय से होकर गुजरने वाली पहुज नदी (pahuj river) को वास्तविक स्वरूप प्रदान करने के मकसद से इसके दोनों तटों पर पौधे रोपे जाएंगे. बुधवार को सदर विधायक रवि शर्मा के साथ मेयर, जिलाधिकारी और अन्य अफसर नदी के तट का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान नदी के किनारे विभिन्न साइट चिह्नित किये गए, जहां पौधरोपण किया जाएगा.

समय से तैयारी के निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पहुज डैम पर तीन हजार, सीपरी पुल से पहुज डैम के बीच 2500, रेल डैम से डोंगरी डैम के बीच नदी के किनारे पांच हजार और डोंगरी डैम के ऊपरी साइट पर पन्द्रह हजार पौधरोपण कराये जाने के निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पौधरोपण के लिये अभी से नदी किनारे गढ्ढा-खुदान का कार्य प्रारम्भ किया जाये, ताकि समय से गढ्ढे पूरी तरह से तैयार हो सकें.

इसे भी पढ़ें-झांसी: पहूज नदी का घाट बना कूड़ाघर, लोग फेंकते हैं श्मशान की राख


विभाग करेंगे आपसी समन्वय
जिलाधिकारी ने बताया किरेल डैम का ड्रोन द्वारा सर्वे कराया जाएगा, जिससे क्षेत्र का सही आंकलन हो जाये. वन विभाग, जिला प्रशासन, सिंचाई विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुये पौधरोपण का काम करेंगे. उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त कार्य समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कर लें, ताकि आगामी माह में वृहद वृक्षारोपण कराया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details