झांसी में रानी लक्ष्मीबाई और राजा गंगाधर के विवाह की 178वीं वर्षगांठ मनाई गई - maharashtra ganesh mandir
उत्तर प्रदेश के झांसी में मंगलवार को लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र गणेश मंदिर में रानी लक्ष्मीबाई और राजा गंगाधर के विवाह की 178वीं वर्षगांठ मनाई गई है. परंपरा को कायम रखने हुए बहुत ही सादगी के साथ मंदिर परिसर में दीपों की श्रृंखला सजाई गई.
लक्ष्मीबाई और राजा गंगाधर के विवाह की 178वीं वर्षगांठ मनाई गई .
झांसी: हर साल की तरह इस साल महारानी लक्ष्मीबाई और महाराजा गंगाधर राव के विवाह की वर्षगांठ कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण धूमधाम से नहीं मनाई जा सकी. इसके बावजूद परंपरा को कायम रखते हुए मंगलवार को महाराष्ट्र गणेश मंदिर समिति ने मंदिर परिसर में दीपों की श्रृंखला सजाई. वहीं लक्ष्मीबाई और गंगाधर राव के चित्र के आगे दीप जलाकर परम्परा को कायम रखा गया.