श्रद्धालुओं से भरी मैजिक पलटी, 11 घायल - jhansi road accident
17:58 April 10
झांसी : जिले के गरौठा में श्रद्धालुओं से भरी मैजिक पलट गई. दुर्घटना में 8 महिलाएं व 3 पुरुष घायल हो गए. दुर्घटना में घायल 7 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, नौवीं के दिन गरौठा से खरेला पूंछ जवारे विसर्जन करने रहे श्रद्धालुओं से भरी मैजिक पलट गई. यह घटना गुरसराय गरौठा मार्ग पर मुलु के कुआं के पास की है. दुर्घटना में 11 लोग घायल हो गए. जिसमें 8 महिलाएं व 3 पुरुष शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा में भर्ती कराया. गरौठा सीएचसी में उपचार के बाद 7 लोगों को झांसी रेफर कर दिया गया. दुर्घटना में घायल हुए सभी महिलाएं व पुरुष कस्बा गरौठा के मोहल्ला गांधीनगर के रहने वाले हैं
इसे पढ़ें- सोनिया ने आंतरिक कलह रोकने और कांग्रेस को एकजुट करने के लिए उठाए कदम