Jaunpur में दोस्त को छोड़कर लौट रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या, 4 गिरफ्तार
जौनपुर के एक गांव में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जौनपुर:जनपद में एक तरफ रंगों के पर्व पर लोग अपनी मस्ती में डूबे हुए थे, वहीं, दूसरी ओर बदलापुर थाना क्षेत्र में एक युवक को गांव की युवती से प्यार करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. मंगलवार देर रात अपने मित्र को छोड़कर घर लौट रहे युवक को दबंगों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.
जिले के बदलापुर कोतवाली स्थित बलुवा निवासी रौनक यादव का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मंगलवार रात करीब दो बजे रौनक के लहूलुहान अवस्था में सड़क पर पड़े होने की सूचना पर पीआरबी टीम मौके पर पहुंची. टीम आनन-फानन में घायल रौनक को पीएससी बदलापुर लेकर पहुंची. वहां डॉक्टरों ने रौनक को मृत घोषित कर दिया. शव देखने के बाद यह अनुमान लगाया जा सकता है कि बड़े ही निर्मम तरीके से पीट पीट कर युवक की हत्या की गई है. रौनक की बहन ने 4 अभियुक्तों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई करते हुए जांच कर रही है.
इस मामले में सीओ बदलापुर शुभम तोदी ने बताया कि बुधवार को बदलापुर से किसी ने फोन कर पीआरवी को सूचना दी थी कि बलुआ के समीप सड़क के किनारे एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ है. घटना की सूचना पर पीआरवी टीम घटना स्थल पर पहुंची और घायल युवक को सीएचसी ले आई. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की शिनाख्त रौनक यादव के रूप में हुई है. वहीं, घटना के पीछे गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग होने की बात सामने आ रही है. मृतक रौनक की बहन ने चार अभियुक्तों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है जिसके आधार पर पुलिस ने चारों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें:Murder In Bareilly: 25 रुपये के विवाद में गई महिला की जान, मुख्य आरोपी गिरफ्तार