जौनपुर:बस में सवार महिला को गोली लगने की सूचना पर हड़कंप मच गया. आजमगढ़ की ओर से गाजीपुर डिपो की बस जब शाहगंज पहुंची तो बस में सवार एक महिला यात्री के सिर में गोली लगी हुई थी. आजमगढ़ के बाडर्र के पास बदमाशों ने सरकारी बस में लूटपाट का प्रयास किया था. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग की थी.
रोडवेज बस में लूट का प्रयास - जौनपुर के शाहगंज में बदमाशों की गोली से एक महिला यात्री घायल हो गई.
- बस कंडेक्टर से बदमाश नोटों से भरा बैग लूटने का प्रयास कर रहे थे.
- लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चलाई, जिसमें एक महिला यात्री घायल हो गई.
- लोगों की चीख-पुकार सुनकर बदमाश रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये.
आजमगढ़ के बार्डर से सटे पलीया गांव के पास गाजीपुर डिपो की सरकारी बस पर बदमाशों ने सफर के दरौन बस के कंडेक्टर से लूटपाट का प्रयास किया. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने असलहे से फायरिंग कर दी, जिससे गोली लगने से एक महिला यात्री घायल हो गई. ड्राइवर बस लेकर जौनपुर के शाहगंज अस्पताल पहुंचा, जहां महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे वाराणसी अस्पताल रेफर कर दिया है. घायल महिला जौनपुर के शाहगंज की रहने वाली है. वह आजमगढ़ से गाजीपुर डिपो की बस में बैठकर शाहगंज अपने मायके आ रही थी.
-डॉ. अनिल कुमार पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक