उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में कोरोना की जांच के दौरान महिला की हुई मौत - one died in jaunpur

यूपी के जौनपुर जिले में एक महिला की कोरोना की जांच के दौरान मौत हो गई है. जिलेभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 24 पहुंच गई है.

etv bharat
कोरोना की जांच के दौरान महिला की हुई मौत

By

Published : Jul 30, 2020, 1:32 PM IST

जौनपुरःजिले में कोरोना महामारी का कहर जारी है, जिसके चलते कोरोना से संक्रमित एक महिला की मौत हो गई है. वहीं अब तक जिले में कोरोना संक्रमण कुल 1,759 मामले आ चुके हैं, जिसमें कोरोना से 24 लोगों की मौत हो चुकी है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार को जिला अस्पताल में एक महिला अपने पति व ससुर के साथ अपनी कोरोना की जांच कराने गई थी. इसी दौरान महिला की अचानक मौत हो गई. अस्पताल में महिला की अचानक मौत हो जाने से हड़कंप मच गया.

जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि मृत महिला गुर्दे की बीमारी से ग्रसित थी. मृतक के परिजनों ने बीते दिनों उसका वाराणसी में डायलिसिस कराया गया था. उसी दौरान महिला की कोरोना की जांच भी कराई गई थी, जिसमें महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव थी.

महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी उसके परिजनों ने जिला प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं दी. जिला प्रशासन को जानकारी दिए बिना ही महिला के परिजनों ने उसे होम क्वारंटाइन कर दिया था. वहीं महिला जिला अस्पताल में अपने परिजनों के साथ कोरोना की दोबारा जांच कराने आई थी, जिसकी जांच के दौरान मृत्यु हो गई है.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि कोरोना से संक्रमित मृतक महिला के शव को सैनिटाइज करके परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही महिला के परिजनों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

इसे पढ़ें- अयोध्या में 29 साल पहले पीएम मोदी ने लिया था राम मंदिर निर्माण का संकल्प

ABOUT THE AUTHOR

...view details