जौनपुर: जिले में त्रिलोचन महादेव मंदिर जितना अनोखा है उतना ही उसके सामने स्थित कुंड भी है. मंदिर में दर्शन करने से पहले श्रद्धालु कुंड में स्नान करते हैं, फिर भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि यहां स्वयं ब्रह्माजी ने हवन किया था, इसलिये इस कुंड का पानी चमत्कारी माना जाता है. इस तालाब का वर्णन स्कंद पुराण में भी मिलता है.
जौनपुर: इस तालाब में नहाने मात्र से दूर होती हैं कई बीमारियां
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में त्रिलोचन महादेव मंदिर के पास स्थित कुंड के पानी को चमत्कारी भी माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस कुंड के पानी में नहाने से कई तरह की बीमारियां भी दूर हो जाती हैं.
अनोखा है त्रिलोचन महादेव मंदिर का कुंड.
अनोखा है त्रिलोचन महादेव मंदिर का कुंड-
- इस तालाब को कुंड कहा जाता है और माना जाता है कि कभी इस कुंड पर स्वयं ब्रह्मा जी ने हवन किया था.
- हवन के बाद भगवान शिव की शिला प्रकट हुई थी.
- इस कुंड के पानी को चमत्कारी भी माना जाता है.
- कुंड में नहाने मात्र से कई तरह की बीमारियां भी दूर हो जाती हैं.
- इस तालाब का संपर्क सीधे नदी से बताया जाता है, जिसके कारण इसका पानी आज तक कभी सूखा नहीं है.