उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन से 150 कछुए बरामद, जानिए कहां ले जाए जा रहे थे

जौनपुर में जफराबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है. शनिवार देर रात महिला तस्करों के पास से 150 कछुए बरामद किए गए. कछुओं को वन विभाग के हवाले कर दिया गया है.

दो महिला तस्कर गिरफ्तार.
दो महिला तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Jan 31, 2021, 4:55 PM IST

जौनपुर: जफराबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है. शनिवार देर रात महिला तस्करों के पास से 150 कछुए बरामद किए गए. पूछताछ में महिला तस्करों ने बताया कि कछुओं को देहरादून से हावड़ा जा रही दून एक्सप्रेस से बंगाल ले जाया जा रहा था.

आरपीएफ और जीआरपी ने की संयुक्त रूप से कार्रवाई

आरपीएफ प्रभारी जेसी शर्मा ने बताया कि उन्हें कछुआ तस्करी की सूचना प्राप्त हुई थी. उन्होंने आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त रूप से तलाशी शुरू करवाई. दून एक्सप्रेस के जफराबाद पहुंचने पर स्लीपर D3 डिब्बे में पश्चिम बंगाल के जिले की महिला सरस्वती और उर्मिला चौधरी सफर कर रही थीं. तलाशी के दौरान उन लोगों के पास से 150 कछुए बरामद हुए. दोनों महिलाओं ने कछुओं को एक बोरे में रखकर सीट के नीचे छुपाया हुआ था. टीम ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान दोनों महिलाओं ने बताया कि कछुओं को बंगाल ले जाया जा रहा था. पूछताछ के बाद रविवार को दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया गया.

पढ़ें:हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, ये हथियार हुए बरामद

कछुओं को वन विभाग के सुपुर्द किया

आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने बरामद कछुओं को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया. जफराबाद आरपीएफ प्रभारी जेसी शर्मा का कहना है कि रेल के माध्यम से तस्करी की सूचना उन्हें प्राप्त हुई थी. उन्होंने बोगियों की सघन तलाशी कराई. उन्होंने बताया कि इस टीम में आरपीएफ दारोगा शैलेश कुमार और जीआरपी के दारोगा अरविंद सिंह शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details