उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: बच्चा चोरी की अफवाह पर दो पुलिसकर्मियों ने युवक को पीटा, निलंबित - बच्चा चोरी की घटनाएं उत्तर प्रदेश में

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पुलिस ने दो युवकों को जमकर पीटा. उनकी पिटाई का वीडियो बना कर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

युवको की पिटाई करती पुलिस.

By

Published : Sep 3, 2019, 11:15 PM IST

जौनपुरः बच्चा चोरी की अफवाह पर युवकों की पिटाई का मामला जहां थम नहीं रहा है, वहीं दूसरी तरफ जनपद जौनपुर में दो युवकों के साथ पुलिस पिटाई का लाइव वीडियो वायरल हो गया. बताया जाता है कि बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की. आरोप है कि इसके बाद साथ ले जाकर दोनों के साथ मारपीट की गयी. जिसका ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पूरी घटना पर पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए दोनों सिपाहियों को निलंबित कर आगे की कार्रवाई में जुट गए.

युवकों की पिटाई करने पर सिपाही निलंबित.

रिश्तेदारी में आए थे दोनों युवक

  • मामला जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र के पतरही गांव का है.
  • दो युवक बनारस से रिश्तेदारी में आए थे और रास्ते में चिलम पी रहे थे.
  • गांव वालों ने शोर मचाते हुए युवकों को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी.
  • पतरही चौकी से आये दो सिपाहियों ने दोनों युवकों की पिटाई शुरू कर दी.
  • पिटाई का वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर वायरल कर दिया.
  • जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया.

पढ़ें-जिस स्कूल में पत्रकार को बताया था बच्चा चोर, वहां मिली खामियां ही खामियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details