जौनपुर :मंगलवार की सुबह पुलिस ने दो बदमाशों को एनकाउंटर के दौरान मार गिराया था. मारे गये दोनों बदमाश लूट के प्रयास के दौरान गार्ड को गोली मारकर भागे थे. बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस जब उनके ठिकाने तक पहुंची तब उन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक गोली सब इंस्पेक्टर और सिपाही के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश मारे गये.
मारे गये दोनों बदमाशों नितिन और अभिषेक का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि दोनों लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. इनमें से फतेहपुर में सोना लूटने का मामला हो या फिर मुंबई में लूट की वारदात. मारे गये नितिन मौर्य ने अपराध की दुनिया में 3 साल पहले कदम रखा था. बहुत ही कम समय में वह बड़ी-बड़ी लूट की वारदातों को अंजाम देने लगा. नितिन वारदात को अंजाम देने के बाद मुंबई भाग जाता था. वह पूर्वांचल के साथ-साथ मुंबई में भी लूट की वारदात को अंजाम देने लगा था. अभिषेक और नितिन दोनों साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देते थे. अभिषेक और नितिन मुंबई से दो दिन पहले ही लौटे थे. लूट की नियत से दोनों ने एक साथ कैशवैन लूटने की योजना बनायी थी.