उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वारदात को अंजाम देने दो दिन पहले मुंबई से लौटे थे वो दोनों, पुलिस ने एनकाउंटर में कर दिया ढेर

जौनपुर में मुठभेड़ के दौरान मारे गये दो बदमाशों के खौफ से स्थानीय लोग भी परेशान थे. मारे गये बदमाश नितिन और अभिषेक वारदात को अंजाम देने के बाद मुंबई भाग जाते थे.

जौनपुर में मुठभेड़
जौनपुर में मुठभेड़

By

Published : Aug 11, 2021, 7:19 PM IST

जौनपुर :मंगलवार की सुबह पुलिस ने दो बदमाशों को एनकाउंटर के दौरान मार गिराया था. मारे गये दोनों बदमाश लूट के प्रयास के दौरान गार्ड को गोली मारकर भागे थे. बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस जब उनके ठिकाने तक पहुंची तब उन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक गोली सब इंस्पेक्टर और सिपाही के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश मारे गये.

मारे गये दोनों बदमाशों नितिन और अभिषेक का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि दोनों लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. इनमें से फतेहपुर में सोना लूटने का मामला हो या फिर मुंबई में लूट की वारदात. मारे गये नितिन मौर्य ने अपराध की दुनिया में 3 साल पहले कदम रखा था. बहुत ही कम समय में वह बड़ी-बड़ी लूट की वारदातों को अंजाम देने लगा. नितिन वारदात को अंजाम देने के बाद मुंबई भाग जाता था. वह पूर्वांचल के साथ-साथ मुंबई में भी लूट की वारदात को अंजाम देने लगा था. अभिषेक और नितिन दोनों साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देते थे. अभिषेक और नितिन मुंबई से दो दिन पहले ही लौटे थे. लूट की नियत से दोनों ने एक साथ कैशवैन लूटने की योजना बनायी थी.


जौनपुर के ही रहने वाले दोनों बदमाशों के खौफ से इलाके के लोग भी परेशान थे. नितिन मौर्य सिंगरामऊ थाने का हिस्ट्रीशीटर रहा है. इंटर तक की पढ़ाई करने वाले नितिन के खिलाफ 9 मुकदमे दर्ज थे. सोमवार को एटीएम कैश वैन लूटने के दौरान नितिन ने गार्ड पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. गार्ड ने भी पलटवार करते हुए दो राउंड फायरिंग करते हुए लूट की कोशिश को नाकाम कर दिया था. हालांकि गोली लगने की वजह से बाद में गार्ड की मौत हो गयी थी. मारे गये दूसरे बदमाश अभिषेक के खिलाफ भी बदलापुर थाने में 8 मुकदमे दर्ज थे.

इसे भी पढ़ें- मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर, लूट के प्रयास में गार्ड को मारी थी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details