जौनपुर : 'शिराज-ए-हिंद' के नाम से मशहूर जौनपुर जिला शर्की शासन में देश की राजधानी रहा है. यह शहर मुगलिया अंदाज में विकसित किया गया था. शहर की पुरानी इमारतें और सड़कें आज भी चौड़ी नहीं है, जिसके कारण शहर में जाम की समस्या बनी रहती है. अब ट्रैफिक विभाग ने शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अनोखी पहल शुरू की है. इस पहल में सड़क किनारे खड़े होने वाले बेतरतीब वाहनों को व्हील क्लैंप नाम के उपकरण के माध्यम से पकड़कर उनकाचालान किया जाएगा.एक दिन में सैकड़ों की संख्या में ऐसे चालान करने से अब लोग सड़क किनारे वाहन खड़ा करने से कतराने लगे हैं. वहीं, अब सड़कें भी चौड़ी दिखने लगी हैं.
जौनपुर एक ऐतिहासिक जिला रहा है. यहां की बसावट आज भी मुगलिया शहरों जैसी है. शहर में जाम की समस्या एक बड़ी समस्या है क्योंकि आबादी बढ़ने के साथ सड़कें चौड़ी नही हो पाई, जिसके कारण शहर में आए दिन जाम लगा रहता है. अब इस जाम से मुक्ति के लिए ट्रैफिक विभाग ने अनोखी पहल शुरू की है.
क्या है व्हील क्लैंप