उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में ट्रैफिक पुलिस ने शुरु की अनोखी पहल, जाम से लोगों को मिलेगी मुक्ति - wheel clamp

जौनपुर में ट्रैफिक विभाग ने शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अनोखी पहल शुरू की है. इस पहल में सड़क किनारे खड़े होने वाले बेतरतीब वाहनों को व्हील क्लैंप नाम के उपकरण के माध्यम से पकड़कर वाहन चालक का चालान किया जाएगा.

ट्रैफिक पुलिस ने शुरु की अनोखी पहल

By

Published : Mar 30, 2019, 12:45 PM IST

जौनपुर : 'शिराज-ए-हिंद' के नाम से मशहूर जौनपुर जिला शर्की शासन में देश की राजधानी रहा है. यह शहर मुगलिया अंदाज में विकसित किया गया था. शहर की पुरानी इमारतें और सड़कें आज भी चौड़ी नहीं है, जिसके कारण शहर में जाम की समस्या बनी रहती है. अब ट्रैफिक विभाग ने शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अनोखी पहल शुरू की है. इस पहल में सड़क किनारे खड़े होने वाले बेतरतीब वाहनों को व्हील क्लैंप नाम के उपकरण के माध्यम से पकड़कर उनकाचालान किया जाएगा.एक दिन में सैकड़ों की संख्या में ऐसे चालान करने से अब लोग सड़क किनारे वाहन खड़ा करने से कतराने लगे हैं. वहीं, अब सड़कें भी चौड़ी दिखने लगी हैं.

जौनपुर एक ऐतिहासिक जिला रहा है. यहां की बसावट आज भी मुगलिया शहरों जैसी है. शहर में जाम की समस्या एक बड़ी समस्या है क्योंकि आबादी बढ़ने के साथ सड़कें चौड़ी नही हो पाई, जिसके कारण शहर में आए दिन जाम लगा रहता है. अब इस जाम से मुक्ति के लिए ट्रैफिक विभाग ने अनोखी पहल शुरू की है.

ट्रैफिक पुलिस ने शुरु की अनोखी पहल

क्या है व्हील क्लैंप

ट्रैफिक विभाग की तरफ से सड़क किनारे खड़े होने वाले बेतरतीब वाहनों का चालान किया जा रहा है. इन वाहनों को पकड़ने के लिए व्हील क्लैंप नाम का एक उपकरण प्रयोग किया जा रहा है, जिसकी मदद से वाहन का पहिया जाम हो जाता है, फिर वाहन चालक का पांच सौ रुपये का चालान किया जाता है. बड़ी संख्या में हो रहे चालान से अब सड़क के किनारे गलत तरीके से खड़े होने वाले वाहनों की संख्या कम हो गई है, इससे जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को कुछ राहत मिली है.

जाम से मिलेगी मुक्ति

ट्रैफिक इंचार्ज विजय प्रताप सिंह ने बताया कि शहर में जाम की समस्या से मुक्ति के लिए यह अभियान शुरू किया गया है. व्हील क्लैंप के माध्यम से गलत तरीके से खड़े किए गए वाहनों का चालान किया जा रहा है. जाम की समस्या से रोज जूझने वाले सत्यवीर ने बताया कि इससे काफी हद तक फायदा होगा और जाम से मुक्ति भी मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details