जौनपुर: देश में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में अपने घर से दूसरे राज्य में कमाने के लिए गए लोगों को सरकार घरों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है, लेकिन फिर भी कई लोग साइकिल, पैदल और ऊंट तक पर बैठकर अपने घरों को पहुंच रहे हैं. जौनपुर के जलालपुर के रहने वाले तीन मजदूर गुजरात से जौनपुर तक पहुंचने के लिए साइकिल से निकल पड़े. तीनों मजदूर दिन-रात साइकिल चलाकर आठ दिनों में जौनपुर पहुंचे.
गुजरात से साइकिल चलाकर पहुंचे जौनपुर, 8 दिनों में तय किया सफर
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में तीन मजदूर गुजरात से साइकिल चलाकर जौनपुर पहुंचे. आठ दिनों तक 150 किलोमीटर साइकिल चलाकर यह मजदूर अपने घर पहुंचे हैं. घर पहुंचने पर मजदूर काफी खुश दिखाई दिये.
साइकिल से अपने घर पहुंचे मजदूर
बता दें कि लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. बीते 44 दिनों से देश में लॉकडाउन के चलते लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं. तीसरे चरण में प्रवासी मजदूरों को दूसरे राज्यों से घर पहुंचाने का काम रेलवे के माध्यम से शुरू किया गया है, लेकिन मजदूरों की संख्या अन्य राज्यों में काफी ज्यादा है. ऐसे में अब उनका धैर्य भी जवाब दे रहा है.
जिले के जलालपुर के रहने वाले तीन मजदूर गुजरात में फंसे हुए थे. वह वहां जूस बेचने का काम करते थे, लेकिन कोरोना के कारण सभी काम-धंधे बंद हो गए हैं. इन मजदूरों ने अपने बचे पैसों ने नई साइकिल खरीदी और उसी साइकिल से दिन-रात सफर तय कर आठ दिनों में गुजरात से जौनपुर पहुंचे. मजदूरों का कहना है कि वह प्रतिदिन 150 किलोमीटर साइकिल चलाकर जौनपुर पहुंचे है. घर पहुंचने पर तीनों मजदूर काफी खुश दिखाई दिए.