जौनपुर:जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण सपा शासन काल में 2015 में शुरू हुआ था. इस कॉलेज की ओपीडी 2018 में शुरू होनी थी, लेकिन अभी तक मेडिकल कॉलेज की ओपीडी नहीं चालू हो सकी. शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण पर पहुंचे संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने निर्माण में हो रही देरी पर निर्माण एजेंसी टाटा के चीफ इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई और निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
जौनपुर का राजकीय मेडिकल कॉलेज कछुए की चाल से बन रहा है. यह मेडिकल कॉलेज 554 करोड़ की लागत से बनना था. 2015 में सपा शासन काल में अखिलेश यादव ने इस मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया और 137 करोड़ रुपये जारी भी कर दिए.
शुरू में यह मेडिकल कॉलेज तेज गति से बना, लेकिन प्रदेश में बीजेपी के 3 सालों के शासनकाल में मेडिकल कॉलेज को केवल 110 करोड़ ही मिले हैं. ऐसे में पैसे की कमी के चलते मेडिकल कॉलेज का निर्माण सुस्त गति से चल रहा है.